समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद , 25सितंबर। संसद में दोनों सदनों से महिला आरक्षण विधेयक पास होने के कुछ दिनों बाद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि, हम देखते हैं कि एक बीजेपी सांसद संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली दे रहा है. ओवैसी ने आगे कहा लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में यह सब नहीं कहना चाहिए था, लेकिन गाली देने वालो का कहना कि उनकी जीभ खराब है. उन्होनें कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी.
दरअसल, तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार को हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे, असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर जमकर बरसे. ओवैसी ने कहा कि BJP के एक सांसद मुस्लिम सांसद को सदन में गालियां देते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 10 साल की थी जब हमारे घर के बाहर RSS के लोग यात्रा निकालते वक्त कब्रिस्तान या पाकिस्तान के नारे लगाते. ओवैसी ने कहा कि ये सब मैंने भी सुना है और अब मेरा बेटा भी सुन रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन आएगा जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी.
AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने कहा कि जब हिटलर की हुकूमत थी तब लिखा जाता था कि यहूदियों से बचकर रहो, ये जर्मनी के लिए खतरा हैं. लेकिन अब यहूदी हटाकर मुस्लिम लिख दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने सांसद की स्पीच को अरबी में ट्रांसलेट करके अरब के नेताओं को भेज सकते हैं. ओवैसी ने कहा कि अब ऐसा माहौल हो गया है कि मुसलमानों को गाली दो और सत्ता हासिल करो. उन्होंने पूछा कि नफरत का ये खेल कब तक चलेगा. ये नफरत खत्म नहीं हुई, और जो लोग नफरत की आग लगा रहे हैं, ये गलत है.
Comments are closed.