समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/जयपुर,30 जून। भीलवाड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय, बिजौलिया का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. विजय सिंह पथिक के नाम पर किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बिजौलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. विजय सिंह पथिक के नाम पर इस महाविद्यालय का नामकरण करने की मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से उत्पीड़न के खिलाफ किसानों को संगठित कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले इस वीर सेनानी के त्याग, संघर्ष एवं जीवन आदर्शों से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकेगी।
Comments are closed.