आज सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

समग्र समाचार सेवा
पटना,16नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद अब राज्य में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है. बिहार के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज नीतीश कुमार एक फिर बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. रविवार को एडीए दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार को राजग का नेता चुना गया जिसके बाद उनके एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्य का नया सीएम कौन होगा यह बात तो साफ होग गई लेकिन अभी भी उप-मुख्यमंत्री पद पर संशय बना हुआ है. रविवार को भाजपा पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से गठबंधन के विधानमंडल दल का नेता चुना गया।

बिहार की राजधानी में रविवार को दिनभर चले घटनाक्रम में उपमुख्यमंत्री के नाम को लेकर संशय बना रहा. इस बारे में सवालों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और देवेन्द्र फडणवीस ने स्पष्ट कुछ कहने की बजाए सिर्फ इतना कहा कि उचित समय पर जानकारी मिल जायेगी।

सीएम पद की शपथ लेते ही नीतीश कुमार कई सारे नए रिकार्ड बनाने वाले हैं. आज नीतीश कुमार का सीए के तौर पर सातवां शपथ समारोह होगा. नीतीश ने सबसे पहले सन 2000 में सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी।

बिहार में राजग गठबंधन की पिछली सरकारों में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई. सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे काफी कुछ दिया और आगे भी जो ज़िम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा तथा कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

सुशील मोदी के बयान पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता।

Comments are closed.