गया में नक्सलियों ने उड़ाया सामुदायिक भवन, पूर्व विधान पार्षद के खिलाफ छोड़ा पर्चा

समग्र समाचार सेवा
गया,16नवंबर।
बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों ने विस्फोट कर समुदायिक भवन को उड़ा दिया।

बता दें कि बिहार चुनावों में जीतकर सत्ता में आए बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के तहत नीतीश कुमार लगातार चौथी बार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले गया में नक्सलियों ने सामुदायिक भवन डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है। जानकारी के अनुसार अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करने के लिए इमामगंज में सामुदायिक भवन को नक्सलियों ने उड़ाया है। ध्वस्त सामुदायिक भवन को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिलान्यास किया था।

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सोमवार को यहां घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 12 की संख्या में नक्सलियों ने रविवार की देर रात बोधी बिगहा गांव में सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नक्सलियों ने पूर्व विधान पार्षद अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है। साथ ही ग्रामीणों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी गई है। पर्चे में बीजेपी और एनडीए सरकार को ध्वस्त करने की बातें लिखी हुई हैं।

इस पर्चे में लिखा है कि, ‘ब्राह्मणीय हिंदू फासीवादी बीजेपी व एन.डी.ए. सरकार को ध्वस्त करें। अर्धसैनिक बल व पुलिसिया अड्डा को ध्वस्त करें। पुलिस व अर्धसैनिक बल द्वारा आम जनता पर पुलिसिया अत्याचार करना बंद करो। पुलिसिया राज्य को ध्वस्त करें व नई जनवादी व्यवस्था कायम करें. पुलिसिया खुफिया तंत्र पुलिस मुखबिर एस.पी.ओ. को ध्वस्त कर नई जनवादी खुफिया तंत्र को विकसित करें। गांव-गांव में क्रांतिकारी विकास कमिटी जनमिलिशिया पार्टी व संयुक्त मोर्चा को मजबूत कर ऑपरेशन सामाधान नीति को ध्वस्त करें।’

Comments are closed.