आज नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव नहीं होंगे शामिल

समग्र समाचार सेवा
पटना, 16नवंबर।

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज शाम मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि तेजस्वी की पार्टी ने नितीश कुमार की पार्टी पर मतों की गिनती में धांधली का आरोप लगया था। ऐसे में यह माना जा रहा कि तेजस्वी यादव विरोध व्यक्त करने के लिए समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं।
इतना ही नहीं नीतीश कुमार के फिर से सीएम बनने को लेकर राजद ने उन पर व्यंगात्मक ट्वीट भी किया है और कहा है कि तीसरे दर्जे की पार्टी होने और थकने के कारण नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन वह मजबूर हैं। वह कुर्सीवादी अंतर्यामी भिक्षुक हैं।

बता दें कि आज शाम करीब 4:30 बजे नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की बागडोर संभालेंगे। वह सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। नीतीश के सभी कार्यकाल में भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को इस बार सरकार में शामिल नहीं किया जा सकता है। मोदी ने रविवार को खुद इस बारे में ट्वीट कर संकेत दे दिया था।

Comments are closed.