समग्र समाचार सेवा
पटना, 17नवंबर।
कल यानि मगंलवार को मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ ली, उनके साथ कुल 15 विधायकों ने भी शपथ ली है। बता दें कि बिहार में पहली बार दो डिप्टी सीएम बने हैं। नीतीश कुमार आज अपने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक कर रहे है जिसमें सभी मंत्रियों को उनके कार्यभार सौंपे जाएंगे। नीतीश के कैबिनेट में अभी जदयू से 5, भाजपा से 7 और हम-वीआईपी से एक-एक मंत्री शामिल हैं।
इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। बिहार में 23 नवंबर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और इसी दिन नवनिर्वाचित विधायकों को नए स्पीकर सदस्यता की शपथ दिलवाएंगे।
गौरतलब है कि पटना में सोमवार की शाम नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सत्ता की बागडोर संभाली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार के अलावा चौदह मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश सरकार में मंगल पांडेय, विजेंद्र यादव को छोड़कर लगभग सभी नए चेहरे हैं। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे।
बिहार में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं, जो भाजपा के निर्वाचित विधायक थे जिन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं नीतीश कुमार की पिछली हर बार सरकार में साथी बने सुशील कुमार मोदी को इस बार उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है।
Comments are closed.