केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘RRR’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ और Short Documentary फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्रस’ को प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14 मार्च। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘RRR’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। अपने ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि “‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर पुरस्कार मिलना भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन। ये गीत सभी भारतीयों और दुनियाभर के संगीतप्रेमियों की ज़ुबान पर था। ‘RRR’ फिल्म की टीम को बधाई।”
अमित शाह ने Short Documentary फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्रस’ को भी ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि “‘द एलीफेंट व्पिस्पर्रस’ को ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई। हाथियों को बचाने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालती फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्रस’ को मिला ऑस्कर पुरस्कार भारतीय फिल्म उद्योग की प्रतिभा को रेखांकित करता है, ये पुरस्कार देश के युवा फिल्ममेकर्स को प्रोत्साहित करेगा।”
A landmark day for Indian cinema, as the 'Naatu Naatu' song creates history by winning the Oscar Award.
The song was on the lips of Indians as well as music lovers across the globe.
Congratulations to Team RRR@ssrajamouli @mmkeeravaani @boselyricist @tarak9999 @AlwaysRamCharan https://t.co/r3BWzDf3M5
— Amit Shah (@AmitShah) March 13, 2023
Comments are closed.