दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत!
नई दिल्ली/श्रीनगर: दिल्ली के शक्ति केंद्र से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद आज सुबह अपने आवास से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली से उनकी कड़ी सुरक्षा में विदाई ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अब सरकार आरपार की लड़ाई के मूड में है।
गृह मंत्री के आवास के बाहर सुबह से ही भारी सुरक्षा बल तैनात था। एनएसजी, दिल्ली पुलिस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की मौजूदगी इस बात का संकेत दे रही थी कि कुछ बड़ा होने वाला है। करीब साढ़े आठ बजे अमित शाह ने अपने काफिले के साथ तेजी से रवाना होते हुए मीडिया से बिना कुछ कहे एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान किया।
सूत्रों की मानें तो श्रीनगर पहुंचते ही अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, सेना के शीर्ष अधिकारी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय आपातकालीन सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ एक बड़े सर्जिकल या काउंटर-टेरर ऑपरेशन की घोषणा हो सकती है।
गृह मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बार सिर्फ ‘निंदा’ पर नहीं रुकेगी। शाह के श्रीनगर दौरे के पीछे स्पष्ट संकेत है — आतंकी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने की रणनीति पर अमल होगा। घाटी में सक्रिय स्थानीय व विदेशी आतंकियों की एक लिस्ट पहले ही तैयार कर ली गई है।
अमित शाह के इस अचानक दौरे ने विपक्षी दलों में भी खलबली मचा दी है। जहां एक ओर कांग्रेस इस हमले को ‘खुफिया नाकामी’ बता रही है, वहीं भाजपा इसे ‘राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं’ की नीति के तहत कठोर निर्णय का समय बता रही है।
अमित शाह के दिल्ली से श्रीनगर के लिए निकलना सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश है। देश अब चुप नहीं बैठेगा। यह यात्रा एक सख्त चेतावनी है — अब हर गोली का जवाब दुगनी ताकत से मिलेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.