समग्र समाचार सेवा
मुंगेर, 29अक्टूबर।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को मुंगेर शहर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारी तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और शहर के पूरबसराय ओपी के सामने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया।
सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग
सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और मुंगेर के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को निलंबित करने सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस वाहन व ओपी में लगाई आग
सैकड़ों की संख्या में युवा शहर में प्रदर्शन करते हुए पहले किला परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां भारी तोड़फोड़ की इतना हीं नहीं आक्रोशित व उग्र लोगों की भीड़ किला परिसर से निकलकर पहले कोतवाली थाना और फिर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पूर्वसराय ओपी पहुंचा और वहां ओपी के सामने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी है।
बता दें कि मुंगेर में स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो चुका है और सड़कों पर पहले से तैनात पुलिस बल जान बचाकर इधर-उधर छिप गए हैं। इस मामले में कोई अधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ-साथ मौजूदा पत्रकार को भी निशाना बनाया है कई पत्रकारों को न्यूज़ कवर करने के दौरान चोटे आई है, कोतवाली थाने का घेराव कर रहे तमाम आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस फायरिंग से हुई मौत का जिम्मेदार कौन है ? आखिर पुलिस किस स्थिति में और क्यों प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग की.. जिस से निर्दोष लोगों की मौत हो गई है।
पूरा मुंगेर इस वक्त आक्रोश की आग में जल रहा है..स्थिति अब और नियंत्रित होती नजर आ रही है हालांकि पुलिस अपनी तरफ से पूरी तरह मुस्तैद और स्थिति को नियंत्रण के लिए लगातार कोशिश कर रही है….
गौरतलब है कि विजयदशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप लगा है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 घायल हैं। कई पुलिसवाले भी घायल है, इसी से लोग आक्रोशित हैं।
Comments are closed.