अगले सप्ताह हो सकता है योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें मंत्रिमंडल में किसे मिल सकती है जगह

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 28अगस्त। योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार अगले सप्ताह हो सकता है। सूत्रो के मुताबिक संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आ चुके है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद का मंत्री बनाया जा सकता है। इनके अलावा मेरठ से सोमेंद्र तोमर, फतेहपुर से कृष्णा पासवान, गाजियाबाद के दादरी से तेजपाल गुर्जर, निषाद पार्टी से संजय निषाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंजू सिवाच मोदीनगर और अपना दल से आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं।

बीते दिनों यूपी बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठकर नामों पर चर्चा की और उसे दिल्ली हाईकमान के पास भेज दिया गया था. उन नामों पर दिल्ली हाईकमान ने मुहर लगा दी है. बैठक में इन नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी उपस्थित थे। यह बैठक शाह के आधिकारिक आवास पर हुई थी।

गौरतलब है कि योगी मंत्रिमंडल में वर्तमान समय में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं, यानी मंत्रियों की संख्या कुल 54 है।

Comments are closed.