नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी रौतेला ने पहना 55 लाख का लहंगा और जूलरी-

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर।
हाल ही में हुई बॉलीडुट सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं, वॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शादी में पहुंची. इस शादी की सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हो रही हैं. उर्वशी ने शादी के फंक्शन में लैक्सर कट लेदर लहंगा पहना था जिसे रेनू टंडन ने डिजाइन किया था. इस आउटफिट में उर्वशी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इसमें हाथ से जरदोजी और सभी ओरिजनल स्वारोस्की का वर्क किया गया है. आपको बता दें कि उर्वशी के इस डिजाइनर लहंगे और जूलरी की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

शादी में पहुंची उर्वशी ने नवविवाहित जोड़े को बधाई देते हुए कहा- ‘नेहा कक्कड़ और उनके दूल्हे रोहन प्रीत सिंह को उनकी शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ,उनके जीवन में आगे आने वाली खुशियों के लिए बहुत बहुत बधाई. और मेरे दोस्त टोनी कक्कड़, सोनू कक्कड़ दीदी और मां और पापा के लिए बहुत बहुत प्यार. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि आपका जीवन प्यार से भरा हो और आपका प्यार, जीवन से भरपूर हो. परिवार बहुत महत्वपूर्ण है. परिवार वह है जहां आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी भी समाप्त नहीं होता. नेहा ने अपने जीवन साथी को पा लिया है।

Comments are closed.