हैदराबाद, 25 सितंबर 2020। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव और उसके साथ ही देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनावों की घोषणा की है। तेलंगाना में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि निजामाबाद सीट पर नौ अक्टूबर को मतदान होंगे। उपचुनाव के 12 अक्टूबर को गिनती की जाएगी।
तो वहीं दूसरी तरफ आज बिहार चुनाव के भी तारिखों को ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार में तीन चरणों में चुनाव किया जाएगा। पहले चरण में 16 जिलों और 71 सीटों पर चुनाव। दूसरे चरण में 17 जिलों में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा।तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 3 से 4 राज्यों की तरफ से उपचुनाव के आयोजन को लेकर कुछ रिजर्वेशंस किया गया है, इस पर बैठक के बाद 29 सितंबर की शाम को तारीखों की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस उपचुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते इस बार के चुनाव अलग तरीके से होंगे।
Comments are closed.